एक्सेल में प्रिंट कैसे करे how to print in excel

एक्सेल में प्रिंट कैसे करे
इसके लिए आपको जाना है एक्सेल पे और अपने कंटेंट को करना है सेलेक्ट जितना एरिया आपको करना हो प्रिंट फिर आपको आगे का प्रोसेस करना है जैसे की मैंने नीचे दिखाया है तो करते है स्टार्ट

पहले आपको एक्सेल ओपन करना है फिर आपको इस तरह का पेज आएगा


जिसमे  अभी आपको कोई डाटा नहीं दिख रहा तो मई आपके लिए एक डाटा शीट ओपन करती हूँ




अब आपको डाटा सेलेक्ट करना है CTL+A से कीबोर्ड से डायरेक्ट कर सकते है अगर आपको ये न करना हो तो MOUSE के सहायता से जितना चाहिए उतना सेलेक्ट करे


और फिर प्रेस करना है शॉर्टकट CTL+P एक साथ और आपको आएगा ऐसा व्यू पेज जिसमे आपको करना है थोड़ी बहोत चेंजेस जैसे की आपको पेज साइज करना है A4 और आपको आपका पेज पेज टाइप चेंज करना होगा अगर आपको वो PORTRATE ORIENTATION नहीं चाहिए तो उसपे क्लिक करके उसको LANDSCAP ORIENTATION कर सकते हैं





ये है LANDSCAPE ORIENTATION का व्यू जिसे हम हिंदी में चौड़ाई वाला पेज भी बोल सकते हैं |
और आपको कोई सेटिंग नहीं करनी बस अपना प्रिंटर सेलेक्ट करें और प्रिंट ऑप्शन पे क्लिक करें








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ