Salman Khan ko airport pe rokne ka poora sach

Salman Khan ko airport pe rokne ka poora sach:


सलमान खान ANGRY LOOK


सलमान खान का एक वीडियो Social Media पर जमकर वायरल हो रहा है। हुआ ये था की  सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'Tiger 3' की शूटिंग के लिए रूस रवाना हो रहे थे | सलमान खान एक्टर इस दौरान एयरपोर्ट पर स्पॉट किये  गये ।उस दिन सलमान खान ने ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम और रेड शूज का लुक किया था । सलमान खान जैसे ही एयरपोर्ट के गेट पर पहुंचे एक CISF ऑफिसर ने उन्हें सिक्योरिटी चेक के लिए रोका और उनकी चेकिंग हुई डाक्यूमेंट्स कि । चेकिंग के बाद सलमान खान की एंट्री हुई। पर किसीको खबर भी न थी की ये मुद्दा बन जायेगा | उसी वक़्त किसीने VIDEO शूट कर लिया और वायरल कर दिया गया | जब से ये वीडियो वायरल हुआ है, CISF  ऑफिसर की खूब तारीफ कर रहे हैं। और कुछ लोग उसपे उंगलिस उठा रहे | 

सलमान खान AIRPORT CHECKING

खबरों के मुताबिक लोगो का कहना ये है की CIFS अफसर को ऐसा करने के बाद अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया जोकि गलत था | पर हम आपको बता दे हुआ ये था कि अभिनेता सलमान खान को पिछले हफ्ते  मुंबई के एयरपोर्ट पर रोक कर उनसे डॉक्यूमेंट चेकिंग करने वाले  CISF  जवान को सजा नहीं बल्कि ईनाम मिला है। सलमान खान को रोकने वाले जवान को दंड दिए जाने की खबरों को गलत बताते हुए CISF ने सफाई दी है TWEET करके सफाई दी है की है हमने CISF ऑफिस को अवार्ड दिया किउकी वो अपनी दुइटी बहोत ही ईमानदारी से करते है | 



सलमान खान ने टाइगर की शूटिंग के लिए नया लुक रेडी किया है | इस वीडियो से हमें देखने मिला कितने खुश है सलमान खान अपनी नई मूवी के लिए |




सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले का नाम :
चलिए हम आपको बता दे डॉक्यूमेंट चेक करने वाले अफसर का नाम क्या है  और वो किस डिपार्टमेंट से है | 
CISF अफसर का नाम सोमनाथ मोहंती है जोकि एक चेकिंग अफसर है एयरपोर्ट पे जिनके अंडर सेलिब्रिटी का भी वेरिफिकेशन प्रोसेस होता है | रोज़ की तरहर वो उस डिंभी अपनी ड्यूटी की कर रहे थे | पर एक वीडियो ने उनकी चर्चा पूरे देशमे फैला दिया | 


ANIL PANDEY TWEET


वैसे हम आपको बता दे  सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए रशिया गए हुए है | वैसेतो ये मूवी बहुत खास होने वाली है किउकी वोशूटिंग के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे और खबरें बनने लगीं इससे यह पता चलता है की मूवी की पहलेसेही पब्लिसिटी हो गई . हुआ ये की एयरपोर्ट पर टर्मिनल एंट्री से पहले सलमान को एक CISF ऑफिसर ने रोक दिया |  उनका कहना था कि सलमान को भी बाकी पैसेंजर्स की तरह चेक पॉइंट से सिक्योरिटी क्लीयरेंस लेनी होगी. उसके बाद ही वो टर्मिनल में एंट्री कर पाएंगे| वैसे उस अफसर ने कोई गलत काम नहीं किया उस्ने सिर्फ अपना काम किया और उन्हें जाने दिया | 



लेकिन जब बात ज्यादा बढ़ गई की अफसर को अवार्ड मिला सिर्फ इसलिए किउकी उसने  सलमान खान को रोका और डोकीमेन्ट चेक किया तो उनके CHEIF अफसर अनिल पांडेय जी सोशल मीडिया पे ट्वीट करके पूरी बात बताई | उन्होंने ये भी बताया  की इससे  सलमान खान को गुस्सा नहीं अय्या बल्कि वो बहोत खुश हुए किउकी CISF अफसर ने ईमानदारी से अपना काम किया |  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ