10 MAJEDAR HINDI PAHELIYAN

10 हिंदी पहेलियाँ 


पहेली (Paheli) एक खेल है , जैसे कि एक खिलौना है, जो किसी भी व्यक्ति का ज्ञान का परीक्षण करती है | किसी भी पहेली का जवाब देने वाले को बहोत ही सोचना पड़ता है | जैसा की हमने देखा पहेली एक खेल है जिसमे जो जितना खेले उतना सीखता है और इतनाही नहीं कुछ कुछ पहेलियाँ लोगो को दीवाना बना देती है उसका जवाब ढूँढ़नेमे | हमारे भारत देश में पहेली से ही यह खेल बहोत केला जाता है | पहले हमारे लोग एक दूसरे को पहेलियों में उलझा लिया करते थे जिससे उन्हें एक दूसरे के साथ वक्त मिलता था बात करने का | अब इन्ही पहेलियों को हम GOOGLE के माध्यम से ढूंढते है और MIND पावर बढ़ाने में इसका उपयोग करते हैं | आइये हम आज 10 पहेलियाँ सीखते है उनके जवाब के साथ | और हाँ WHATSAPP STATUS लगाएं  और अपने दोस्तों को भी सिखाएँ | 

पहेली-1 : अंत कटे तो सीता,
मुख्य कटे तो मित्र, मध्य कटे तो खोपरि,
यह पहेली बड़ी विचित्र।

उत्तर – सियार। 

HINDI PAHELI STATUS


पहेली-2 : बीच कटे तो कम हो जाता,
अंत कटे तो कल बन जाता।
लेखक के मैं आता काम,
बताओ का है मेरा नाम।

उत्तर- कलम 

HINDI PAHELI STATUS

पहेली-3 : पानी से निकला पेड़ एक
 पात नहीं पर डाल अनेक। 
एक पेड़ की ठंडी छाया,
 नीचे कोई बैठ न पाया।

उत्तर : फव्वारा

HINDI PAHELI STATUS

पहेली-4 : काली है पर काग नहीं, 
लम्बी है पर नाग नहीं। 
बलखाती है ढोर नहीं, बांधते है पर डोर नहीं।

उत्तर : चोटी

HINDI PAHELI STATUS

पहेली-5 : एक महल बीस कोठरी सब है 
फाटकदार, खोले तो दरवाजा 
मिले ना राजा, ना पहरेदार।

उत्तर : प्याज

HINDI PAHELI STATUS

पहेली-6 : एक पहेली सदा नवेली जो बूझे जिन्दा, जिन्दा में से मुर्दा निकले,
 मुर्दा में से जिन्दा।

उत्तर : अंडा

HINDI PAHELI STATUS

पहेली-7 : एक फूल है जिसका रंग काला, हमेशा सिर पर सुहाए। जब धूप हो तेज़ वो खिल जाता, लेकिन छाओ में वो मुरझाए। 

उत्तर – छाता

HINDI PAHELI STATUS

पहेली-8 : जिसकी काली काली माँ, उसकी लाल लाल बच्चे।
 जिधर जाए माँ, पीछे पीछे जा उसके बच्चे।

उत्तर – रेल गाड़ी।

HINDI PAHELI STATUS

पहेली-9 :हाल पानी का देखकर बहुत दिमाग चकराए, 
पत्तों-पत्तों में भरा, चिड़िया प्यासी जाए।

उत्तर : ओस

HINDI PAHELI STATUS

पहेली : गोल हूँ लेकिन गेंद नहीं,
पूँछ हैं लेकिन पशु नहीं,
मेरा पूंछ पकड़कर बच्चे खेलें ,
फिर भी मेरे आंसू निकलते नहीं?

उत्तर – गुब्बारा।

HINDI PAHELI STATUS


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ