PAHELIYAN WITH ANSWER IN HINDI | मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

  हिंदी पहेलियाँ 

मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

PAHELIYAN WITH ANSWER IN HINDI | मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
Common Sense



पहेली (Paheli) एक खेल है , जैसे कि एक खिलौना है, जो किसी भी व्यक्ति का ज्ञान का परीक्षण करती है | किसी भी पहेली का जवाब देने वाले को बहोत ही सोचना पड़ता है | जैसा की हमने देखा पहेली एक खेल है जिसमे जो जितना खेले उतना सीखता है और इतनाही नहीं कुछ कुछ पहेलियाँ लोगो को दीवाना बना देती है उसका जवाब ढूँढ़नेमे | हमारे भारत देश में पहेली से ही यह खेल बहोत केला जाता है | पहले हमारे लोग एक दूसरे को पहेलियों में उलझा लिया करते थे जिससे उन्हें एक दूसरे के साथ वक्त मिलता था बात करने का | अब इन्ही पहेलियों को हम GOOGLE के माध्यम से ढूंढते है और MIND पावर बढ़ाने में इसका उपयोग करते हैं | आइये हम आज 10 पहेलियाँ सीखते है उनके जवाब के साथ | और हाँ WHATSAPP STATUS लगाएं  और अपने दोस्तों को भी सिखाएँ | 

मजेदार पहेलियाँ With Answers in Hindi


1. ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल, मिठाई और फल बन जाए?

उत्तर – गुलाब जामुन

2. हाथी फरवरी के बजाय जनवरी में ज्यादा पानी क्यों पीता है?

उत्तर – क्योंकि जनवरी में ज्यादा दिन होते हैं |

3. कोई इंसान 30 दिन तक नींद लिए बिना कैसे रह सकता है?

उत्तर – रात में नींद लेकर |

4. ऐसी कौन सी चीज है, जो सोने की है मगर सुनार की दुकान पर नहीं मिलती?

उत्तर – तकिया और चारपाई

5. कितने महीने ऐसे है, जिसमें 28 दिन होते हैं?

जवाब – 12 महीने

6. ऐसा कौन सा फल है, जिसमें न हीं कोई बीज और न हीं कोई छिलका होता है |

उत्तर – शहतूत

7. ऐसी कौन सी चीज है, जो फटने पर आवाज नहीं करती है?

जवाब – दूध

8. ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम निगले तो जिंदा रह पाए और अगर वह हमें निगले तो हम मर जाए |

उत्तर – पानी

9. ऐसी कौन – सी जगह है, जहाँ पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं ?

उत्तर – नक्शा

10. वह कौन – सा फूल है, जिसके पास कोई रंग और महक नहीं है?

उत्तर – अप्रैल फूल

11. ऐसी कौन – सी चीज है, जिसको जितना खींचा जाता है, वो उतनी हीं छोटी होती जाती है |

उत्तर – सिगरेट

12. ऐसी कौन सी चीज है जो सोने की है लेकिन सुनार की दुकान पर नहीं मिलती?

उत्तर – तकिया और चारपाई

13. न काशी , न काबा धाम , बिन जिसके हो चक्का जाम। पानी जैसी चीज है वह झट से बताओ उसका नाम।

उत्तर : पेट्रोल

14. ऐसी कौन सी चीज है जो समुद्र में पैदा होती है और आपके घर में रहती है?

उत्तर – नमक

15. पहेली 12 : एक पहेली सदा नवेली जो बूझे जिन्दा, जिन्दा में से मुर्दा निकले, मुर्दा में से जिन्दा।

उत्तर : अंडा

16. उत्तर क्या है?

उत्तर – उत्तर एक दिशा है

17. वो कौन है जिसका पेट फूला हुआ है मगर वो दवाई नही खाता और दिन-रात बिस्तर पर ही लेता हुआ रहता है..?

जवाब-तकिया

18. कोई इंसान नींद लिए बिना 30 दिन तक कैसे रह सकता है?

उत्तर – रात को नींद लेकर

19. कितने महीने ऐसे है जिसमे 28 दिन होते है?

जवाब- 12 महीने

20. एक फूल यहां खिला , एक खिला कोलकाता , अजब अजूबा हमने देखा, पत्ते के ऊपर पत्ता।

उत्तर – पत्ता गोभी

21. दो अक्षर का मेरा नाम मेरे बिन न चलता काम रंगहीन हूँ स्वादहीन हूँ हरदम आता हूँ मैं काम


उत्तर – पानी


22. ऐसी कौन सी चीज है जो सोने की है लेकिन सुनार की दुकान पर नहीं मिलती?

उत्तर – तकिया और चारपाई

23. न काशी , न काबा धाम , बिन जिसके हो चक्का जाम। पानी जैसी चीज है वह झट से बताओ उसका नाम।

उत्तर : पेट्रोल

24. उत्तर क्या है?

उत्तर – उत्तर एक दिशा है

25. वो कौन है जिसका पेट फूला हुआ है मगर वो दवाई नही खाता और दिन-रात बिस्तर पर ही लेता हुआ रहता है?

जवाब-तकिया

26. कोई इंसान नींद लिए बिना 30 दिन तक कैसे रह सकता है?

उत्तर – रात को नींद लेकर

27. तीन अक्षर का मेरा नाम, आदि कटे तो बने चार। अंत कटे तो न मैं जानू, बोलो करो सोच-विचार।

उत्तर : अचार

28.  कितने महीने ऐसे है जिसमे 28 दिन होते है?

उत्तर- 12 महीने

29. मजेदार पहेली: ज जोड़े तो जापान, अमीरों के लिए है यह एक शान, बनारसी है इसकी पहचान, दावतो में बढ़ती इसकी मांग।

उत्तर – पान

30. आदि कटे तो गीत सुनाऊँ, मध्य कटे तो संत बन जाऊँ, अंत कटे साथी बन जाता, सबके मन को हरदम भाता ।

जवाब: संगीत

31. बड़ों–बड़ों को राह दिखाऊं, कान पकड़कर उन्हें पढ़ाऊं, साथ में उनकी नाक दबाऊं, फिर भी मैं अच्छा कहलाऊं।

जवाब: चश्मा

32. हरी थी मन भरी थी , लाख मोती जड़ी थी राजाजी के बाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी|

उत्तर –भुट्टा ( मक्का )

33. हरी डंडी लाल कमान तोबा- तोबा करे इंसान

उत्तर – लाल मिर्च

34. हरे रंग की उसकी काया, लाल मकान में काला शैतान समाया

उत्तर – तरबूज

35. वह क्या है, जो सबके पास है, हमेशा साथ रहती है और उसे कोई चुरा नहीं सकता ।

जवाब: परछाई

36. ऐसा कौन सा फल है , जिसमें ना ही कोई बीज होता है और ना ही कोई छिलका

उत्तर – शहतूत

37.  कटोरे पे कटोरा, बेटा बाप से भी गोरा ।

जवाब: नारियल

38. मैं गर्मी में आता हूं, सबके मन को भाता हूं,  खट्टा मीठा सा स्वाद है मेरा, इसलिए फलों का राजा कहलाता हूं|

उत्तर – आम

39. मजेदार पहेली: काला घोड़ा, सफेद सवारी, एक उतरा तो दूसरे की बारी ।

जवाब: तवा और रोटी

40. ऐसा कौन सा फल है , जिसके पेट में दांत होते हैं|

उत्तर – अनार


आप हमसे अपना डॉक्युमेंट का काम करा सकते है जैसेकि 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ