मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
Hindi paheliyan jawab ke sath |
पहेली (Paheli) एक खेल है , जैसे कि एक खिलौना है, जो किसी भी व्यक्ति का ज्ञान का परीक्षण करती है | किसी भी पहेली का जवाब देने वाले को बहोत ही सोचना पड़ता है | जैसा की हमने देखा पहेली एक खेल है जिसमे जो जितना खेले उतना सीखता है और इतनाही नहीं कुछ कुछ पहेलियाँ लोगो को दीवाना बना देती है उसका जवाब ढूँढ़नेमे | हमारे भारत देश में पहेली से ही यह खेल बहोत केला जाता है | पहले हमारे लोग एक दूसरे को पहेलियों में उलझा लिया करते थे जिससे उन्हें एक दूसरे के साथ वक्त मिलता था बात करने का | अब इन्ही पहेलियों को हम GOOGLE के माध्यम से ढूंढते है और MIND पावर बढ़ाने में इसका उपयोग करते हैं | आइये हम आज 10 पहेलियाँ सीखते है उनके जवाब के साथ | और हाँ WHATSAPP STATUS लगाएं और अपने दोस्तों को भी सिखाएँ |
पहेली 1- अगर आप एक कमरे में गए वहा एक बंदर के हाथ में केला, खरगोस केस हाथ में गाजर और कुत्ते के मुंह में हड्डी है. तब आप बताओ उस कमरे में सबसे बुद्धिमान प्राणी कौन है?
स्वयं आप होंगे क्योंकि मनुष्य ही सबसे बुद्धिमान प्राणी है इस धरती पर
पहेली 2- जितना तुम आगे बढ़ोगे उतना ही पीछे छोड़ते जाओगे, बताओ वह क्या छोड़े हो ?
कदम
पहेली 3- वह क्या चीज़ है जिसे लड़की को पुकारा जाता है और लड़की उसको लगाती है?
काजल.
पहेली 4- ऐसा कौन सा कोट है जिसे हम पहन नही सकते है?
पठानकोट (यह एक जगह का नाम है)।
पहेली 5- एक घर में आग लगी हुई थी. वहा पे तीन लोग खड़े हुए थे एक आदमी आया उन तीनो को भगा दिया. फिर भी उस आदमी को जेल हो जाता है क्यों?
क्योंकि वे तीनों लोग फायर ब्रिगेड वाले थे.
पहेली 6- वह कौन है जिसके हाथ पैर नही है फिर भी लड़ती झगड़ती रहती – है?
पतंग
पहेली 7- रामू इतना प्यासा क्यों था, गधा इतना उदास क्यों था?
क्योंकि कुएं से पानी निकलने का कोई साधन उपलब्ध नहीं था.
पहेली 8- वह क्या है जो नाक पर बैठा रहता है और कान को पकड़ का झूला – रहता है?
चश्मा
पहेली 9- वह क्या है बच्चे बहुत खाते है पर कोई नहीं खाना चाहता है?
डांट फटकार
पहेली 10- तुम्हारे पिता का मैं मामा लगता हूं, तुम्हारी मां का भी मामा लगता हूं तुम्हारा भी मामा लगता है, और तुम्हारे मामा का भी मैं ही मामा लगता हूं. बताओ मैं कौन हूं?
चंदा मामा
0 टिप्पणियाँ
अगर आपको कोई और सवाल का जवाब पूछना है तो हम आपसे निवेदन करते है हमें कमेंट बॉक्स में पूछे हम आपके सवालो क जवाब देने क लिए बहोत उत्सुक होंगे