Palestine news in hindi |
हममे से कितने लोगो को यही नहीं पता की इजरायल और फिलिस्तीन आपस में लड़ किउ रहे है | मै भी बहोत confused हो गई गूगल सर्च किया तो कोई भी ठोस रीज़न नहीं पता लगा | पिछले कई दिनसे मैं इसकी न्यूज़ देख रही हु पर कुछ न्यूज़ वाले ऐसे है की अलग ही ज्ञान दे रहे जिसमे कभी इजरायल जीत चूका है तो कभी फिलिस्तीन इन सबसे परेशान हो गई तो मैंने सोचा साफ़ साफ़ सब्दो में लोगो को इसके बारे मे बताना चाहिए जिससे लोगो को गुमराह न होना पड़े | तो हुआ ये था की जब हिटलर का वक्त था हिटलर ने बहोत से देशो के नाक में दम कर रखा था उसमे इस्राइली भी थे जिनको हिटलर चुन चुन कर मार रहा था | इसराइली अपनी जान बचाने के लिए बहुत देशो से भीख मांग रहे थे पर कोई देश इनको पनाह नहीं दिया |
उस वक्त सभी देशो ने मना कर दिया तो इसराईली पलिस्तीन के पास अपनी जान की भीख मांगने पहुचे | पलिस्तीन ने उन्हें सर छुपाने की जगह दी और धीरे धीरे इसराईली अपनी पकड़ जमाते गए और पलेस्तीन की जगह पे कब्ज़ा कर लिया और बहुत से लोगो को और कुछ पलिस्तीनियो को बंदी बना लिया | सन 2006 के बाद से पलिस्तीन एक गुलाम जैसा जिंदगी निकाल रहा था | अपने ही देश में कैदियों जैसा रहते थे और पूरी पकड़ इसराइल के पास होती थी बर्थ सर्टिफिकेट रजिस्टर करने इसराइल के मुहताज हो गए पलिस्तीन | कहने का मतलब है इनके पूरे हक़ छीन लिये इसराइल ने | हद तो तब हो गए जब इजरायल के सैनिकों ने पूर्वी यरुशलम के 'हराम अल शरीफ' नामक जगह पर स्थित 'अल अक्सा मस्जिद' पर हमला कर दिया था। अल अक्सा मस्जिद मुसलमानों के लिए मक्का और मदीना के बाद विश्व में तीसरा सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। यही कारन बना जो पलिस्तीन को इसराइल के खिलाफ जंग करने पड़ा |
पलिस्तीन भी मौका देखते ही इसराइल पर हमला कर दिया और अपनी आज़ादी के लिए खड़ा हो गया | लड़ाई पहले इसराइल ने सुरु किया था अल अक्सा मस्जिद पर हमला करके | अब 2023 में पलिस्तीन ने जब हमला किया इसराइल पर तो इसराइल बौखला गया और इसी में हमले के कारन को ही बदल दिया इसराइल उसके ऊपर हुए हमले को आतंकवाद बताया और उसने भी हमला बोल दिया पलिस्तीन पर | पलिस्तीन आज़ादी के लिए झगड़ रहे है पर इसराइल इसे आतंकवाद का लक़ब दे राहा | वैसे तो जितनेही देश है सब पलिस्तीन के साथ खड़ा है पर एक ही देश अमेरिका इसराइल के साथ है |
चलिए फिर हम MCQ सुरु करते है और समझते है की आखिर बात असल में क्या थी उससे पहले अगर आप भी INDIA से हैं तो जय हिन्द COMMENT में लिखदें और अपना सुझाओ दें |
फिलिस्तीन और इजरायल में युद्ध क्यों है?
साल 1948 में यहूदी देश बनने के बाद से लगातार इजरायल और फिलिस्तान के बीच तनाव रहा. इससे अगले तीन ही सालों के भीतर फिलिस्तीन के हजारों नागरिक मारे गए, और फिलिस्तीन के लाखों लोग इजरायल द्वारा शरणार्थी बना दिए गए .गाजा में फिलिस्तीन की वास्तविक सरकार हमास के नेतृत्व वाले इजरायल और फिलिस्तीनी फेडायीन समूहों के बीच चल रहा युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ,इजरायल का दावा है की फिलिस्तान के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजरायल पर आक्रमण किया। हमले का जवाब इजरायली जवाबी हमले से दिया गया और इजरायल ने एक दिन बाद औपचारिक रूप से हमास पर युद्ध की घोषणा कर दी। पर इसमें क्या है कुछ नहीं जा सकता | जिनको इजरायल आतंकवादी बता रहा वो वहा की सरकार हो | और वह के लोग इजराइल से तंग आ कर फिलिस्तीन ने इजराइल पर ATTACH कर दिया
QUIZ: इजरायल और फिलिस्तीन में हिंसा होने का कारन क्या है ?
उत्तर : इजरायल और फिलिस्तीन नामक दोनों देशों के मध्य वर्ष 2021 में फिर से हिंसक विवाद तब आरंभ हो गया था, जब इजरायल के सैनिकों ने पूर्वी यरुशलम के 'हराम अल शरीफ' नामक जगह पर स्थित 'अल अक्सा मस्जिद' पर हमला कर दिया था। अल अक्सा मस्जिद मुसलमानों के लिए मक्का और मदीना के बाद विश्व में तीसरा सबसे पवित्र स्थान माना जाता है।
गाजा पट्टी पर विवाद क्यों है?
1947 के बाद जब UN agencies ने फिलिस्तीन को एक यहूदी और एक अरब राज्य में बाँट दिया था तो उसके बाद से फिलिस्तीन और इज़राइल आपस में लड़ने लगे जिसमें एक अहम मुद्दा इज़राइल को यहूदी राज्य के रूप में मान्यता देना है तो दूसरा गाजा पट्टी पर अधिकार को लेकर विवाद है। आपको बता दे की UN एक agency है जोकि गाज़ा को सपोर्ट करती है ?
गाज़ा पट्टी लीडर कौन है ?
अभी Ismail Haniyeh गाज़ा पट्टी के लीडर है |
QUIZ : इजरायल में कितने सबदाये के हैं ?
इसराइल में कुल 4 समुदाय के लोग रहते है | जिसमे Christianity 2.4 MILLIONS ,Islam 1. 9 MILLIONS,Hinduism 1. 2 MILLIONS और Buddhism 0. 5 MILLIONS
हमास कहा है ?
हमास फिलिस्तीन में है |
गाज़ा पट्टी कहा है ?
गाज़ा पट्टी फिलिस्तीन में है | गाज़ा पट्टी छोटा लेकिन घनी आबादी वाला फ़िलिस्तीनी एन्क्लेव है जो कि इज़राइल और मिस्र की सीमा पर है।
अब गाजा पट्टी में कौन रहता है?
गाजा उन 20 लाख लोगों का घर है जो हमास द्वारा शासित हैं और पिछले डेढ़ दशक से इजरायली नाकाबंदी के तहत रह रहे हैं। जबकि हमास एक दुश्मन है |
हमास में कौन से समुदाय के लोग रहते है ?
हमास में फ़िलिस्तीनी सुन्नी मुसलमानों की एक सशस्त्र संस्था है जो फ़िलिस्तीन राष्ट्रीय प्राधिकरण की मुख्य पार्टी है।
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच कितने लोग मारे गए?
आपको बता दें कि पिछले शनिवार के बाद से हमास के द्वारा इजरायली हमले में 1300 से अधिक लोग मारे गए हैं। वहीं, फिलिस्तीन के गाजा और वेस्ट बैंक में 1,900 से अधिक लोगों की जान गई है।
क्या भारत इजरायल या फिलिस्तीन का समर्थन करता है?
जहा तक मैंने पढ़ा है भारत देश इजरायल का समर्थन करती है पर भारत के कई शहरों में शुक्रवार को फिलिस्तीन के समर्थन और इजरायल के विरोध में प्रोटेस्ट हुए.
इजरायल के साथ कितने देश खड़े है ?
इजरायल और हमास की जंग का असर अब पूरी दुनिया पर दिखने लगा है. इजरायल का दावा है कि 80 देश उनके समर्थन में खड़े हैं जबकि कई देश फिलिस्तीन के समर्थन में भी खड़े हैं.
इजरायल गाजा का मालिक है या फिलिस्तीन का?
आपको बता दे की 1967 में इजरायल द्वारा अवैध रूप से गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया गया था |
इजरायल और फिलिस्तीन में सही कौन है ?
क्युकी इजरायल ने अवैध रूप से फिलिस्तीन के गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया गया था | और उसके बाद लगातार फिलिस्तीन को प्रताड़ित किया गया इजरायल द्वारा जिससे फिलिस्तीन के बहोत परेशां थे | वो आज अपनी हक़ लड़ाई है | अपने हक़ की आवाज
ऐसा एक अजब खजाना,जिसका मालिक बड़ा श्याना |दोनों हाथों से लुटाता, फिर भी दौलत बढ़ता हीं जाता |
उत्तर – ज्ञान
मुझको उल्टा करके देखो,लगता हूँ मैं नौजवान |कोई पृथक नहीं रहता,बूढ़ा बच्चा या जवान |
उत्तर – वायु
सिर काट दो, मन दिखता हूँ,पैर काट दो, आदर बना दूँ |पेट काट दो, कुछ न बताता,प्रेम से अपना शीश नवाता |
उत्तर – नमन
लाल – लाल आँखें,लंबे – लंबे कान |रुई का फुहासा,बोलो क्या है उसका नाम ?
उत्तर – खरगोश
तीन अक्षर का शहर हूँ,विश्व में प्रसिद्ध हूँ |अंत कटे तो आग बन जाऊँ,मध्य कटे तो आरा कहलाऊँ |
उत्तर – आगरा
हरी-हरी मछली के हरे-हरे अंडे |जल्दी से बूझो पहेलीनहीं तो पड़ेंगे डंडे |
उत्तर – मटर
दुम कटे तो सीता,शीश कटे तो मित्र |बीच कटे तो खोपड़ी,पहेली है बड़ी विचित्र |
उत्तर – सियार
सुबह सवेरे आता हूँ,शाम ढले चल जाता हूँ |मुझे देखकर दिन की शुरुआत,
सभी को रोशन कर जाता हूँ |
उत्तर – सूरज
शुरू कटने से हूँ मैं पशु,बीच कटे पर काम |आखिर कटे तो पक्षी होता बताओ मेरा नाम |
उत्तर – कागज
एक बूढ़े के बारह बच्चे,कोई छोटे तो कोई लंबे |कोई गर्म और कोई ठंडे, बताओ नहीं तो खाओ डंडे |
उत्तर – साल
शरीर है इसका लंबा-लंबा,मुख है कुछ-कुछ गोरा |पेट में जिसके है काली डंडी,नाम लिखे हैं वो मेरा |
उत्तर – पेंसिल
Aap me se kitne logo ko pata hai hamari actress heroin Priyanka chopra johnas mam ka khudka brand hai. Ham apne liye dhero saman khareedte hai related to hamare hair care par firbhi vo fail ho jata hai jab hame dandruff hota hai uska shampoo le aate hai usse baal dry aur ruff ho jaye to dusra conditioner laate hai agar usse bhi kaam na hua to new product ki oar bhagte hai . Jo hamne khareeda hota poori ki poori bottle waste ho jati hai usse hamara paisa bhi barbad aur hamara baal bhi kharab akhir kabtak ye ladai chalegi.Ham middle class aur high class kamate rahe aur aise bekar ke shampoo me paise lagate rahe.Isi problem ko dekhte hue hamari Priyanka chopra mamne khudka shampoo launch kiya jiska naam anomaly hai ye aapke baalo ko jado se saaf karta hai uske baad balo ko majboot bhi bananta hai.
anomaly ko priyanka mam khud use karti hai kiuki unka khudka banaya hua brand hai aur unhone apne personal use ke liye banaya tha jab unhe isse benefit hua to khudki company launch kiya matlab samajh rahe ho tried and tested own product by herself the unhone logo tak pahochane ka soacha.
Agar aapko bhi sahi insan ka sahi product lena hai to der kis baat ki link maine de diya hai man kare to click karke poora detail dekhlo aur ussebhi jada satisfaction chaiye to customer feedback padhlo aur uske baad agar aapko priyanka chopra mam pe bharosa hai to purchase karlo warna prodicts bahar ki country me to bikhi raha hai all the best
पठान /जवान movie
|
JAWAN General Knowledge Quiz |
जवान की सक्सेस मीट में शाहरुख खान ने फिल्म के बारे में बात की और फिल्म को "भावनात्मक" बताया। उन्होंने कहा, ''जवान के बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है, लेकिन हमारे लिए जवान एक भावना है जो हर भारतीय के पास है। जवान एक भावना है. जवान एक भारतीय सैनिक है, मां है, लड़की है, सजग है और आपको यह समझना होगा कि जवान कई बार बहुत कमजोर होता है, क्योंकि वह हम सब हैं। जवान कई बार गलत होता है तो कई बार बिल्कुल सही भी होता है. जवान कभी अँधेरे में रहेगा, तो कभी जवान रोशनी उगलेगा। हर ईमानदार भारतीय जवान है। ईमानदारी से कहूं तो, जवान अच्छाई और प्यार का प्रतीक है।”
QUIZ: बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर ये किस movie का डायलॉग है |
Option A - पठान
Option B- जवान
सही जवाब है : comment करो
General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.
General Knowledge Quiz |
QUIZ: ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम निगले तो जिंदा रह जाएंगे और अगर वह हमें निगले तो हम मर जाएंगे?
सही जवाब है: पानी
Explaination: ऐसा क्या है जिसे हम निगलकर जिंदा रहते हैं, अगर वो हमें निगले तो हम मर जाएंगे? जवाब
JAWAN General Knowledge Quiz |
QUIZ: मैं एक आदमी को दो बना देता हूँ मैं क्या हूँ?
सही जवाब है
QUIZ: वह कौन सी चीज है जो आधा खाने के बाद भी पूरी रहती है?
QUIZ: क्या आप बता सकते हैं कि वह कौन है, जो दिन में होता है लेकिन रात में नहीं?
QUIZ:बताएं आखिर दुनिया के किस देश में 6 महीने दिन और 6 महीने रात होती है?
QUIZ: आखिर वो कौन सी चीज है, जो लड़कियां पूरे एक साल इस्तेमाल करने के बाद फेंक देती हैं?
QUIZ: बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसकी गर्दन होती है लेकिन सिर नहीं होता?
QUIZ: बताएं आखिर फुटबॉल में कौन सी गैस भरी जाती है?
Explaination: मैं एक आदमी को दो बना देता हूँ मैं क्या हूँ? इस पहेली का जवाब है ----, जिसके सामने इंसान खड़ा होता है तो आईने में दूसरा दिखाई देता है.
दम है तो जवाब देखलो हैरान हो जाओगे 99% लोग FAIL हो गए हैं |
QUIZ: वह कौन सी चीज है जो आधा खाने के बाद भी पूरी रहती है?
Explanation: यह एक पहेली है जीसका सही जवाब है । --- से बनाइ जाती है। -- कचौरी, एक ही तरह से बनाई जाती हैं, डीप फ्राई की जाती हैं, और एक ही कुरकुरी, परतदार बनावट होती हैं। हालाँकि, कचौरी में कुछ दाल का मिश्रण भरा जाता है, जबकि -- बिना किसी स्टफिंग के सिर्फ सादा बेली जाती है।
QUIZ: क्या आप बता सकते हैं कि वह कौन है, जो दिन में होता है लेकिन रात में नहीं?
Explanation: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूरज ही वो चीज है, जो दिन में होता है लेकिन रात में नहीं.
QUIZ:बताएं आखिर दुनिया के किस देश में 6 महीने दिन और 6 महीने रात होती है?
Explanation: बता दें कि ---- ही वो देश है, जहां 6 महीने दिन और 6 महीने रात होती है.
QUIZ: आखिर वो कौन सी चीज है, जो लड़कियां पूरे एक साल इस्तेमाल करने के बाद फेंक देती हैं?
Explanation: दरअसल, लड़कियां ही नहीं बल्कि हर कोई ----- का इस्तेमाल करने के बाद उसे फेंक देता है.
QUIZ: बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसकी गर्दन होती है लेकिन सिर नहीं होता?
Explanation: - दरअसल, वो चीज है ---- जिसकी गर्दन तो होती है लेकिन सिर नहीं होता.
QUIZ: बताएं आखिर फुटबॉल में कौन सी गैस भरी जाती है?
Explanation: - दरअसल, ---- जन गैस भरी जाती है.
QUIZ: दुनिया भर में किस नदी का पानी सबसे गर्म होता है?
Explanation: बता दें कि पूरी दुनिया में ---- का पानी सबसे गर्म होता है
QUIZ: भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल कौन सी है?
QUIZ: भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल कौन सी है?
Explanation: भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल का नाम है अग्नि-5.
QUIZ: वह कौन है, जिसकी 4 टांगे होती है पर वह चल नहीं सकता?
QUIZ: वह कौन है, जिसकी 4 टांगे होती है पर वह चल नहीं सकता?
Explanation: --- वो चीज हैं, जिसकी 4 टांगे हैं पर वे चल नहीं सकते.
QUIZ: ऐसी कौन सी चीज है, जो पैदा समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है?
QUIZ: ऐसी कौन सी चीज है, जो पैदा समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है?
Explanation: दरअसल, ---- वो एकमात्र ऐसी चीज है, जो पैदा समुद्र में होता है लेकिन रहता घर में है.
QUIZ: बताएं वह क्या है, जो औरत के आगे और गाय के पीछे होता है?
QUIZ: बताएं वह क्या है, जो औरत के आगे और गाय के पीछे होता है?
सही जवाब है :लेटर W
Explanation: बता दें कि वो है लेटर W, जो औरत यानी Woman के शुरुआत में आता है और गाय यानी Cow के आखिर में आता है.
0 टिप्पणियाँ
अगर आपको कोई और सवाल का जवाब पूछना है तो हम आपसे निवेदन करते है हमें कमेंट बॉक्स में पूछे हम आपके सवालो क जवाब देने क लिए बहोत उत्सुक होंगे