10 NON STOP PAHELIYAN | लाल – लाल आँखें,लंबे – लंबे कान |रुई का फुहासा

 

ऐसा एक अजब खजाना, जिसका मालिक बड़ा श्याना | दोनों हाथों से लुटाता,फिर भी दौलत बढ़ता हीं जाता |
उत्तर – ज्ञान


मुझको उल्टा करके देखो,लगता हूँ मैं नौजवान |कोई पृथक नहीं रहता,बूढ़ा बच्चा या जवान |
उत्तर – वायु


सिर काट दो, मन दिखता हूँ, पैर काट दो, आदर बना दूँ |पेट काट दो, कुछ न बताता,प्रेम से अपना शीश नवाता |
उत्तर – नमन


लाल – लाल आँखें,लंबे – लंबे कान |रुई का फुहासा,बोलो क्या है उसका नाम ?
उत्तर – खरगोश


तीन अक्षर का शहर हूँ,विश्व में प्रसिद्ध हूँ | अंत कटे तो आग बन जाऊँ,मध्य कटे तो आरा कहलाऊँ |
उत्तर – आगरा


हरी-हरी मछली के हरे-हरे अंडे | जल्दी से बूझो पहेली नहीं तो पड़ेंगे डंडे |
उत्तर – मटर


दुम कटे तो सीता,शीश कटे तो मित्र |बीच कटे तो खोपड़ी,पहेली है बड़ी विचित्र |
उत्तर – सियार


सुबह सवेरे आता हूँ,शाम ढले चल जाता हूँ |मुझे देखकर दिन की शुरुआत,सभी को रोशन कर जाता हूँ |
उत्तर – सूरज


शुरू कटने से हूँ मैं पशु,बीच कटे पर काम |आखिर कटे तो पक्षी होताबताओ मेरा नाम |
उत्तर – कागज


एक बूढ़े के बारह बच्चे, कोई छोटे तो कोई लंबे |कोई गर्म और कोई ठंडे, बताओ नहीं तो खाओ डंडे |
उत्तर – साल


शरीर है इसका लंबा-लंबा,मुख है कुछ-कुछ गोरा | पेट में जिसके है काली डंडी, नाम लिखे हैं वो मेरा |
उत्तर – पेंसिल


You may like this:

फिलिस्तीन और इजरायल में युद्ध क्यों है? Simple answer 25 aptitude MCQ general knowledge,palestine news today,palestine news in english,palestine news in hindi.palestine news,palestine news today live,israel palestine news,israel palestine news today
Palestine news in hindi


हममे से कितने लोगो को यही नहीं पता की इजरायल और फिलिस्तीन आपस में लड़ किउ रहे है | मै भी बहोत confused हो गई गूगल सर्च किया तो कोई भी ठोस रीज़न नहीं पता लगा | पिछले कई  दिनसे मैं इसकी न्यूज़ देख रही हु पर कुछ न्यूज़ वाले ऐसे है की अलग ही ज्ञान दे रहे जिसमे कभी इजरायल जीत चूका है तो कभी फिलिस्तीन इन सबसे परेशान हो गई तो मैंने सोचा साफ़ साफ़ सब्दो में लोगो को इसके बारे मे बताना चाहिए जिससे लोगो को गुमराह न होना पड़े  | तो हुआ ये था की जब हिटलर का वक्त था हिटलर ने बहोत से देशो के नाक में दम  कर रखा था उसमे  इस्राइली भी थे जिनको हिटलर चुन चुन कर मार रहा था | इसराइली अपनी जान बचाने के लिए बहुत देशो से भीख मांग रहे थे पर कोई देश इनको पनाह  नहीं दिया | 

उस वक्त  सभी देशो ने मना कर दिया तो इसराईली पलिस्तीन के पास अपनी जान की भीख मांगने पहुचे | पलिस्तीन ने उन्हें सर छुपाने की जगह दी और धीरे धीरे इसराईली अपनी पकड़ जमाते गए और पलेस्तीन की जगह पे कब्ज़ा  कर लिया और बहुत से लोगो को और कुछ पलिस्तीनियो को बंदी बना लिया | सन 2006 के  बाद से पलिस्तीन एक गुलाम जैसा जिंदगी निकाल रहा था |  अपने ही देश में कैदियों जैसा रहते थे और पूरी पकड़ इसराइल के पास होती थी  बर्थ सर्टिफिकेट रजिस्टर करने  इसराइल के मुहताज हो गए पलिस्तीन | कहने का मतलब है इनके पूरे हक़ छीन लिये  इसराइल ने | हद तो तब हो गए जब इजरायल के सैनिकों ने पूर्वी यरुशलम के 'हराम अल शरीफ' नामक जगह पर स्थित 'अल अक्सा मस्जिद' पर हमला कर दिया था। अल अक्सा मस्जिद मुसलमानों के लिए मक्का और मदीना के बाद विश्व में तीसरा सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। यही  कारन बना जो पलिस्तीन को इसराइल के खिलाफ जंग करने पड़ा | 

पलिस्तीन भी मौका देखते ही इसराइल पर हमला कर दिया और अपनी आज़ादी के लिए खड़ा हो गया  | लड़ाई पहले इसराइल ने सुरु किया था अल अक्सा मस्जिद पर हमला करके | अब 2023 में पलिस्तीन ने जब हमला किया इसराइल पर तो इसराइल बौखला गया और इसी में हमले के कारन को ही बदल दिया इसराइल  उसके ऊपर हुए हमले को आतंकवाद बताया और उसने भी हमला बोल दिया पलिस्तीन पर | पलिस्तीन  आज़ादी के लिए झगड़ रहे है पर इसराइल इसे आतंकवाद का लक़ब दे राहा | वैसे तो जितनेही देश है सब पलिस्तीन के साथ खड़ा है पर एक ही देश अमेरिका इसराइल के साथ है | 



चलिए फिर हम MCQ सुरु करते है और समझते है की आखिर बात असल में क्या थी उससे  पहले अगर आप भी INDIA से हैं तो जय हिन्द COMMENT में लिखदें और अपना सुझाओ दें |


फिलिस्तीन और इजरायल में युद्ध क्यों है?
साल 1948 में यहूदी देश बनने के बाद से लगातार इजरायल और फिलिस्तान के बीच तनाव रहा. इससे अगले तीन ही सालों के भीतर फिलिस्तीन के हजारों नागरिक मारे गए, और फिलिस्तीन के लाखों लोग इजरायल द्वारा शरणार्थी बना दिए गए .गाजा में फिलिस्तीन की वास्तविक सरकार हमास के नेतृत्व वाले इजरायल और फिलिस्तीनी फेडायीन समूहों के बीच चल रहा युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ,इजरायल का दावा है की फिलिस्तान के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजरायल पर आक्रमण किया। हमले का जवाब इजरायली जवाबी हमले से दिया गया और इजरायल ने एक दिन बाद औपचारिक रूप से हमास पर युद्ध की घोषणा कर दी। पर इसमें क्या है कुछ नहीं जा सकता | जिनको इजरायल आतंकवादी बता रहा वो वहा की सरकार हो | और वह के लोग इजराइल से तंग आ कर फिलिस्तीन ने इजराइल   पर ATTACH कर दिया 


QUIZ: इजरायल और फिलिस्तीन में हिंसा होने का कारन क्या है ?

उत्तर : इजरायल और फिलिस्तीन नामक दोनों देशों के मध्य वर्ष 2021 में फिर से हिंसक विवाद तब आरंभ हो गया था, जब इजरायल के सैनिकों ने पूर्वी यरुशलम के 'हराम अल शरीफ' नामक जगह पर स्थित 'अल अक्सा मस्जिद' पर हमला कर दिया था। अल अक्सा मस्जिद मुसलमानों के लिए मक्का और मदीना के बाद विश्व में तीसरा सबसे पवित्र स्थान माना जाता है।


गाजा पट्टी पर विवाद क्यों है?
1947 के बाद जब UN agencies ने फिलिस्तीन को एक यहूदी और एक अरब राज्य में बाँट दिया था तो उसके बाद से फिलिस्तीन और इज़राइल आपस में लड़ने लगे जिसमें एक अहम मुद्दा इज़राइल को यहूदी राज्य के रूप में मान्यता देना है तो दूसरा गाजा पट्टी पर अधिकार को लेकर विवाद है। आपको बता दे की UN एक agency है जोकि गाज़ा को सपोर्ट करती है ?


गाज़ा पट्टी लीडर कौन है ?
अभी Ismail Haniyeh गाज़ा पट्टी के लीडर है |


QUIZ : इजरायल में कितने सबदाये के हैं ?
इसराइल में कुल 4 समुदाय के लोग रहते है | जिसमे Christianity 2.4 MILLIONS ,Islam 1. 9 MILLIONS,Hinduism 1. 2 MILLIONS और Buddhism 0. 5 MILLIONS


हमास कहा है ?
हमास फिलिस्तीन में है |


गाज़ा पट्टी कहा है ?
गाज़ा पट्टी फिलिस्तीन में है | गाज़ा पट्टी छोटा लेकिन घनी आबादी वाला फ़िलिस्तीनी एन्क्लेव है जो कि इज़राइल और मिस्र की सीमा पर है।


अब गाजा पट्टी में कौन रहता है?
गाजा उन 20 लाख लोगों का घर है जो हमास द्वारा शासित हैं और पिछले डेढ़ दशक से इजरायली नाकाबंदी के तहत रह रहे हैं। जबकि हमास एक दुश्मन है | 


हमास में कौन से समुदाय के लोग रहते है ?
हमास में फ़िलिस्तीनी सुन्नी मुसलमानों की एक सशस्त्र संस्था है जो फ़िलिस्तीन राष्ट्रीय प्राधिकरण की मुख्य पार्टी है।


इजरायल और फिलिस्तीन के बीच कितने लोग मारे गए?
आपको बता दें कि पिछले शनिवार के बाद से हमास के द्वारा इजरायली हमले में 1300 से अधिक लोग मारे गए हैं। वहीं, फिलिस्तीन के गाजा और वेस्ट बैंक में 1,900 से अधिक लोगों की जान गई है।


क्या भारत इजरायल या फिलिस्तीन का समर्थन करता है?
जहा तक मैंने पढ़ा है भारत देश इजरायल का समर्थन करती है पर भारत के कई शहरों में शुक्रवार को फिलिस्तीन के समर्थन और इजरायल के विरोध में प्रोटेस्ट हुए.


इजरायल के साथ कितने देश खड़े है ?
इजरायल और हमास की जंग का असर अब पूरी दुनिया पर दिखने लगा है. इजरायल का दावा है कि 80 देश उनके समर्थन में खड़े हैं जबकि कई देश फिलिस्तीन के समर्थन में भी खड़े हैं.


इजरायल गाजा का मालिक है या फिलिस्तीन का?
आपको बता दे की 1967 में इजरायल द्वारा अवैध रूप से गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया गया था |


इजरायल और फिलिस्तीन में सही कौन है ?
क्युकी इजरायल ने अवैध रूप से फिलिस्तीन के गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया गया था | और उसके बाद लगातार फिलिस्तीन को प्रताड़ित किया गया इजरायल द्वारा जिससे फिलिस्तीन के बहोत परेशां थे | वो आज अपनी हक़ लड़ाई है | अपने हक़ की आवाज



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ