मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
Common Sense |
पहेली (Paheli) एक खेल है , जैसे कि एक खिलौना है, जो किसी भी व्यक्ति का ज्ञान का परीक्षण करती है | किसी भी पहेली का जवाब देने वाले को बहोत ही सोचना पड़ता है | जैसा की हमने देखा पहेली एक खेल है जिसमे जो जितना खेले उतना सीखता है और इतनाही नहीं कुछ कुछ पहेलियाँ लोगो को दीवाना बना देती है उसका जवाब ढूँढ़नेमे | हमारे भारत देश में पहेली से ही यह खेल बहोत केला जाता है | पहले हमारे लोग एक दूसरे को पहेलियों में उलझा लिया करते थे जिससे उन्हें एक दूसरे के साथ वक्त मिलता था बात करने का | अब इन्ही पहेलियों को हम GOOGLE के माध्यम से ढूंढते है और MIND पावर बढ़ाने में इसका उपयोग करते हैं | आइये हम आज 10 पहेलियाँ सीखते है उनके जवाब के साथ | और हाँ WHATSAPP STATUS लगाएं और अपने दोस्तों को भी सिखाएँ |
मजेदार पहेलियाँ With Answers in Hindi
1. ऐसी कौन सी चीज है जो फटने पर आवाज नहीं करती?
जवाब-दूध
2. मजेदार पहेली: काला घोड़ा, सफेद सवारी, एक उतरा तो दूसरे की बारी ।
जवाब: तवा और रोटी
3. ऐसा कौन सा फल है , जिसके पेट में दांत होते हैं|
उत्तर – अनार
4. छोटे से हैं मटकूदास, कपड़े पहने एक सौ पचास।
उत्तर – प्याज
5. छोटा सा फकीर, जिसके पेट में लकीर
उत्तर – गेहूं
6. ऐसा कौन सा फल है जो कच्चा होने पर मीठा लगता है और पकने पर खट्टा|
उत्तर – अनानास
7. प्रथम कटे तो दर हो जाऊँ, अंत कटे तो बंद हो जाऊँ, केला मिले तो खाता जाऊँ, बताओ मैं हूँ कौन?
जवाब: बंदर
8. ऐसी कौन सी चीज है , जो हमारे जागने पर ऊपर रहती है , सोते ही गिर जाती है?
उत्तर – आंखों की पलकें
9. प्यास लगे तो पी सकते हैं , भूख लगे तो खा सकते हैं, ठंड लगे तो जला सकते हैं , बोलो जल्दी मेरा नाम
उत्तर – नारियल
10. पहेली: ऐसी क्या चीज है , अगर वह हमारे आंखों के सामने आए , तो हमारी आंखें बंद हो जाती है |
उत्तर :- तेज रोशनी
11. पहेली: ऐसी कौन सी चीज है , जो जून में होती है , पर दिसंबर में नहीं, आग में होती है पर पानी में नहीं
उत्तर :- गर्मी
12. पहेली: बीमार नहीं रहती फिर भी खाती है गोली । बच्चे, बूढ़े डर जाते, सुनकर इसकी बोली।
उत्तर : बंदूक
13. पहेली: वह क्या है जो ऊपर नीचे होता है मगर हिलता नहीं है?
उत्तर – तापमान
14. पहेली: वह क्या है जो हमारे आसपास फ्री में और हॉस्पिटल में पैसों में मिलती है?
उत्तर –ऑक्सीजन
15. ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं?
उत्तर – आने वाला कल
16. अगर प्यास लगे तो पी सकते हैं, भूख लगे तो खा सकते हैं और अगर ठंड लगे तो उसे जला भी सकते हैं, बताइए क्या है वह?
उत्तर – नारियल
17. पहेली:हाथी फरवरी के बजाय जनवरी में ज्यादा पानी क्यों पीता है?
उत्तर -जनवरी में ज्यादा दिन होते है
0 टिप्पणियाँ
अगर आपको कोई और सवाल का जवाब पूछना है तो हम आपसे निवेदन करते है हमें कमेंट बॉक्स में पूछे हम आपके सवालो क जवाब देने क लिए बहोत उत्सुक होंगे