Hindi Riddles with answer

  हिंदी पहेलियाँ 

मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित


Hindi Riddles with answer,Paheliyan in hindi,best paheliyan,10 paheliyan hindi me,sabse viral paheli,majedar paheliyan
Hindi Riddles with answer


पहेली (Paheli) एक खेल है , जैसे कि एक खिलौना है, जो किसी भी व्यक्ति का ज्ञान का परीक्षण करती है | किसी भी पहेली का जवाब देने वाले को बहोत ही सोचना पड़ता है | जैसा की हमने देखा पहेली एक खेल है जिसमे जो जितना खेले उतना सीखता है और इतनाही नहीं कुछ कुछ पहेलियाँ लोगो को दीवाना बना देती है उसका जवाब ढूँढ़नेमे | हमारे भारत देश में पहेली से ही यह खेल बहोत केला जाता है | पहले हमारे लोग एक दूसरे को पहेलियों में उलझा लिया करते थे जिससे उन्हें एक दूसरे के साथ वक्त मिलता था बात करने का | अब इन्ही पहेलियों को हम GOOGLE के माध्यम से ढूंढते है और MIND पावर बढ़ाने में इसका उपयोग करते हैं | आइये हम आज 10 पहेलियाँ सीखते है उनके जवाब के साथ | और हाँ WHATSAPP STATUS लगाएं  और अपने दोस्तों को भी सिखाएँ | 

मजेदार पहेलियाँ With Answers in Hindi

पहेली 1-ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम बंद तो कर सकते हैं लेकिन खोल नहीं सकते?

अलार्म

पहेली 2- उस चीज का नाम बताइए जिसे पीटने में लोगों को बहुत मजा आता है ?

ढोल

पहेली 3- धरती में वह पैर छिपाएं आसमान में शीशा उठाएं फिल्म अगर वह चल ना पाए पैरों से ही भोजन खाएं?

पेड़

पहेली 4 - अगर एक अंडा उबालने में 10 मिनट लगता है तो 10 अंडे उबलने में कितना समय लगेगा?

10 मिनट

पहेली 5- राजा के राज्य में नहीं माली के बाग में नहीं तोड़ो तो गुठली भी नहीं खाओ तो स्वाद भी नहीं बताइए क्या है?

ओले

पहेली 6- मैं मरती हूं मैं कटती हूं पर रोते हो तुम पहचानो कौन हूं मैं?

प्याज


PAHELIYAN WITH ANSWER IN HINDI | मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

अगर आपके पास में 4 गाय  2 बकरी है तो बताओ आपके पास कितने पैर होंगे ?

उसका रंग है कालाकभी बोले नाकभी डरे नापानी में जाता फिर भी होता ना गीला,

बताओ वह क्या है?

दिन में कोई पूछे नारात को पूरे मेरा नामअब बूझो भीहूँ मैं कौन ?

वह कौन है जो हमारे घर की औरतों को देख कर सिटी बजाता है लेकिन फिर भी हम उसकी पुलिस के शिकायत दर्ज नहीं करवाते है?

पहेली 3- ऐसी क्या समान है जिसे जितना खींचे गए वह खुद भी छोटी होती जाती है ?



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ