मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
Best Se Best Hindi Paheli Bata nhi paoge answer |
पहेली (Paheli) एक खेल है , जैसे कि एक खिलौना है, जो किसी भी व्यक्ति का ज्ञान का परीक्षण करती है | किसी भी पहेली का जवाब देने वाले को बहोत ही सोचना पड़ता है | जैसा की हमने देखा पहेली एक खेल है जिसमे जो जितना खेले उतना सीखता है और इतनाही नहीं कुछ कुछ पहेलियाँ लोगो को दीवाना बना देती है उसका जवाब ढूँढ़नेमे | हमारे भारत देश में पहेली से ही यह खेल बहोत केला जाता है | पहले हमारे लोग एक दूसरे को पहेलियों में उलझा लिया करते थे जिससे उन्हें एक दूसरे के साथ वक्त मिलता था बात करने का | अब इन्ही पहेलियों को हम GOOGLE के माध्यम से ढूंढते है और MIND पावर बढ़ाने में इसका उपयोग करते हैं | आइये हम आज 10 पहेलियाँ सीखते है उनके जवाब के साथ | और हाँ WHATSAPP STATUS लगाएं और अपने दोस्तों को भी सिखाएँ |
मजेदार पहेलियाँ With Answers in Hindi
1. ऐसा कौन सा सवाल है जिसका जवाब हर वक्त बदलता रहता है ?
उत्तर – टाइम क्या हुआ है
2. धन दौलत से बड़ी हूं मैं , सब चीजों से ऊपर हूं मैं, जो पाए पंडित बन जाए , जो ना पाए मूर्ख बन जाए
उत्तर – शिक्षा
3. ऐसी कौन सी चीज है , जिसे आप दिनभर उठाते और रखते हैं | जिसके बिना आप कहीं भी नहीं जा सकते ?
उत्तर – इंसान के पैर
4. दो उंगली की है सड़क , उस पर चले रेल बेधड़क, लोगों के हैं काम आती , समय आने पर खाक बनाती
उत्तर :- माचिस
5. एक फूल यहां खिला , एक खिला कोलकाता , अजब अजूबा हमने देखा, पत्ते के ऊपर पत्ता।
उत्तर – पत्ता गोभी
PAHELIYAN WITH ANSWER IN HINDI | मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
अगर आपके पास में 4 गाय व 2 बकरी है तो बताओ आपके पास कितने पैर होंगे ?
उसका रंग है काला, कभी बोले ना, कभी डरे ना, पानी में जाता फिर भी होता ना गीला,
दिन में कोई पूछे ना, रात को पूरे मेरा नाम, अब बूझो भी, हूँ मैं कौन ?
पहेली 3- ऐसी क्या समान है जिसे जितना खींचे गए वह खुद भी छोटी होती जाती है ?
0 टिप्पणियाँ
अगर आपको कोई और सवाल का जवाब पूछना है तो हम आपसे निवेदन करते है हमें कमेंट बॉक्स में पूछे हम आपके सवालो क जवाब देने क लिए बहोत उत्सुक होंगे