#मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित #trendingpaheliyan #Viral

  हिंदी पहेलियाँ 

मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित




मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित paheli answer ke saath
मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित


पहेली (Paheli) एक खेल है , जैसे कि एक खिलौना है, जो किसी भी व्यक्ति का ज्ञान का परीक्षण करती है | किसी भी पहेली का जवाब देने वाले को बहोत ही सोचना पड़ता है | जैसा की हमने देखा पहेली एक खेल है जिसमे जो जितना खेले उतना सीखता है और इतनाही नहीं कुछ कुछ पहेलियाँ लोगो को दीवाना बना देती है उसका जवाब ढूँढ़नेमे | हमारे भारत देश में पहेली से ही यह खेल बहोत केला जाता है | पहले हमारे लोग एक दूसरे को पहेलियों में उलझा लिया करते थे जिससे उन्हें एक दूसरे के साथ वक्त मिलता था बात करने का | अब इन्ही पहेलियों को हम GOOGLE के माध्यम से ढूंढते है और MIND पावर बढ़ाने में इसका उपयोग करते हैं | आइये हम आज 10 पहेलियाँ सीखते है उनके जवाब के साथ | और हाँ WHATSAPP STATUS लगाएं  और अपने दोस्तों को भी सिखाएँ | 

मजेदार पहेलियाँ With Answers in Hindi

1. डिब्बा देखा एक निराला , ना फाटक ना है ताला, ना पेंदा ना ही कोना, बंद है उसमें चांदी सोना।

उत्तर – अंडा

2. मैं हरा हूँ लेकिन मैं पत्ता नहीं हूँ। नकलची हूँ लेकिन मैं बन्दर नहीं हूँ। बताओ मैं कौन हूँ?

उत्तर -तोता

3. ऐसी कौन सी चीज है , जिसे आधा खाने पर भी वह पूरी रहती है

उत्तर – पूरी

4. धुप में आने पर जलने लगती है, छाँव में आने पर मुरझा जाती है, हवा चलने पर मर जाती है बताओ क्या?

उत्तर : पसीना

5. हरे रंग का है यह झंडा , कितना मीठा और रसीला

उत्तर – गन्ना


PAHELIYAN WITH ANSWER IN HINDI | मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

अगर आपके पास में 4 गाय  2 बकरी है तो बताओ आपके पास कितने पैर होंगे ?

उसका रंग है कालाकभी बोले नाकभी डरे नापानी में जाता फिर भी होता ना गीला,

बताओ वह क्या है?

दिन में कोई पूछे नारात को पूरे मेरा नामअब बूझो भीहूँ मैं कौन ?

वह कौन है जो हमारे घर की औरतों को देख कर सिटी बजाता है लेकिन फिर भी हम उसकी पुलिस के शिकायत दर्ज नहीं करवाते है?

पहेली 3- ऐसी क्या समान है जिसे जितना खींचे गए वह खुद भी छोटी होती जाती है ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ