मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
पहेली (Paheli) एक खेल है , जैसे कि एक खिलौना है, जो किसी भी व्यक्ति का ज्ञान का परीक्षण करती है | किसी भी पहेली का जवाब देने वाले को बहोत ही सोचना पड़ता है | जैसा की हमने देखा पहेली एक खेल है जिसमे जो जितना खेले उतना सीखता है और इतनाही नहीं कुछ कुछ पहेलियाँ लोगो को दीवाना बना देती है उसका जवाब ढूँढ़नेमे | हमारे भारत देश में पहेली से ही यह खेल बहोत केला जाता है | पहले हमारे लोग एक दूसरे को पहेलियों में उलझा लिया करते थे जिससे उन्हें एक दूसरे के साथ वक्त मिलता था बात करने का | अब इन्ही पहेलियों को हम GOOGLE के माध्यम से ढूंढते है और MIND पावर बढ़ाने में इसका उपयोग करते हैं | आइये हम आज 10 पहेलियाँ सीखते है उनके जवाब के साथ | और हाँ WHATSAPP STATUS लगाएं और अपने दोस्तों को भी सिखाएँ |
एक पैर है काली धोती,
जाड़े में वह हरदम सोती |
गरमी में है छाया देती
सावन में वह हरदम रोती |
उत्तर – छतरी
एक पहेली मैं बुझाऊँ,
सिर को काट नमक छिड़काऊँ |
उत्तर – खीरा
तीन अक्षर का मेरा नाम,
उल्टा सीधा एक समान |
उत्तर – जहाज
ऊँट की बैठक, हिरन की चाल,
बोलो वह कौन है पहलवान |
उत्तर – मेढ़क
हजार लाख में रहे अँधेरा,
मात्र एक हीं में उजाला |
उत्तर – चाँद
PAHELIYAN WITH ANSWER IN HINDI | मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
अगर आपके पास में 4 गाय व 2 बकरी है तो बताओ आपके पास कितने पैर होंगे ?
उसका रंग है काला, कभी बोले ना, कभी डरे ना, पानी में जाता फिर भी होता ना गीला,
दिन में कोई पूछे ना, रात को पूरे मेरा नाम, अब बूझो भी, हूँ मैं कौन ?
पहेली 3- ऐसी क्या समान है जिसे जितना खींचे गए वह खुद भी छोटी होती जाती है ?
0 टिप्पणियाँ
अगर आपको कोई और सवाल का जवाब पूछना है तो हम आपसे निवेदन करते है हमें कमेंट बॉक्स में पूछे हम आपके सवालो क जवाब देने क लिए बहोत उत्सुक होंगे