Rat me kya nikalta hai? Common sense question Baburao ke style me

 

मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित





पहेली (Paheli) एक खेल है , जैसे कि एक खिलौना है, जो किसी भी व्यक्ति का ज्ञान का परीक्षण करती है | किसी भी पहेली का जवाब देने वाले को बहोत ही सोचना पड़ता है | जैसा की हमने देखा पहेली एक खेल है जिसमे जो जितना खेले उतना सीखता है और इतनाही नहीं कुछ कुछ पहेलियाँ लोगो को दीवाना बना देती है उसका जवाब ढूँढ़नेमे | हमारे भारत देश में पहेली से ही यह खेल बहोत केला जाता है | पहले हमारे लोग एक दूसरे को पहेलियों में उलझा लिया करते थे जिससे उन्हें एक दूसरे के साथ वक्त मिलता था बात करने का | अब इन्ही पहेलियों को हम GOOGLE के माध्यम से ढूंढते है और MIND पावर बढ़ाने में इसका उपयोग करते हैं | आइये हम आज 10 पहेलियाँ सीखते है उनके जवाब के साथ | और हाँ WHATSAPP STATUS लगाएं और अपने दोस्तों को भी सिखाएँ |



1. वह कौन है जो दिनमे होता है लेकिन रात में नहीं ?

Answer: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूरज ही वो चीज है, जो दिन में होता है लेकिन रात में नहीं.

2. वह क्या है जो हमेसा आपके सामने होता है लेकिन देखा नहीं जा सकता ?

Answer: वो क्या है जो हमेशा हमारे सामने होता है, लेकिन हम उसे देख नहीं पाते हैं ?” व्याख्या: भविष्य हमेशा आने वाला होता है यानि वो हमारे सामने तो होता है पर हम अपने भविष्य को देख नहीं पाते।


3. रात मे क्या निकलता है ?
Answer: सितारे उत्तर है! तारे वो हैं जो रात को बिना बुलाए निकल आते हैं और दिन में बिना चोरी हुए खो जाते हैं।


4. ऐसी कौन कौन सी जगह है जहां 5 लोग जाते है और ६ लोग वापस आते है ? कहने का मतलब है जितने लोग भी जाये उससे 1 लोग ज्यादा आते हैं |

Answer: एक विवाह और दूसरा हॉस्पिटल जहां किसी बच्चे का जनम हुआ हो। क्यूंकि केवल तभी जाते काम लोग है और आते ज़्यादा लोग है।


5. ऐसा कौनसा फल है जो २ सालमे पकता है ?

Answer: अनानास ही वो फल है, जिसे पकने में करीब 2 साल का समय लग जाता है



PAHELIYAN WITH ANSWER IN HINDI | मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

अगर आपके पास में 4 गाय  2 बकरी है तो बताओ आपके पास कितने पैर होंगे ?

उसका रंग है कालाकभी बोले नाकभी डरे नापानी में जाता फिर भी होता ना गीला,

बताओ वह क्या है?

दिन में कोई पूछे नारात को पूरे मेरा नामअब बूझो भीहूँ मैं कौन ?

वह कौन है जो हमारे घर की औरतों को देख कर सिटी बजाता है लेकिन फिर भी हम उसकी पुलिस के शिकायत दर्ज नहीं करवाते है?

पहेली 3- ऐसी क्या समान है जिसे जितना खींचे गए वह खुद भी छोटी होती जाती है ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ