तीन अक्षर का मेरा नाम,उल्टा-सीधा एक समान |आता हूँ खाने के काम,बूझो तो भाई मेरा नाम?
उत्तर – डालडा
बत्तीस ईंटों के दुर्ग के भीतर, छिपी एक महारानी |हंसकर बोले, दिलों को जीते,ऐंठे तो याद आए नानी |
उत्तर – जीभ
नींद में मिलूँ, जागने पर नहीं,दूध में मिलूँ, पानी में नहीं |दादी में हूँ, नानी में नहीं,कूदने में मिलूँ, भागने पर नहीं |
उत्तर – “द”
तीतर के दो आगे तीतर,तीतर के दो पीछे तीतर |आगे तीतर पीछे तीतर,बोलों कितने तीतर?
उत्तर – तीन
पैर नहीं तो नग बन जाए,सिर न हो तो गर |यदि कमर कट जाए मेरी,तो हो जाता हूँ नर |
उत्तर – नगर
पीली हरी हवेली एक,उसमें बैठे कालू राम |पेट साफ करता हूँ मैं,बूझो तो जरा मेरा नाम |
उत्तर – पपीता
वन में काटो, वन में छांटो,वन में हुआ हार – श्रृंगार |एक बार जल में उतरे,फिर न देखे घर बार |
उत्तर – नौका
अंत नहीं तो फौज समझिए,आदि नहीं तो बन गया नानी |देश प्रेम के लिए न्यौछावर,उनकी बड़ी महान कहानी |
उत्तर – सेनानी
दो इंच का मनीराम,दो गज की पूंछ |जहाँ चले मनीराम,वहाँ चले पूंछ |
उत्तर – सुई-धागा
तीन रंग का सुन्दर पक्षी,नील गगन में भरे उड़ान |यह है सबकी आँखों का तारा,हम सब करते इसका सम्मान |
उत्तर – तिरंगा
धन दौलत से बड़ी है यह,सब चीजों से ऊपर है यह |जो पाए इसे पंडित बन जाए,इसे बिन पाए मूर्ख रह जाए |
उत्तर – विद्या
चलिए फिर हम MCQ सुरु करते है और समझते है की आखिर बात असल में क्या थी उससे पहले अगर आप भी INDIA से हैं तो जय हिन्द COMMENT में लिखदें और अपना सुझाओ दें |
फिलिस्तीन और इजरायल में युद्ध क्यों है?
साल 1948 में यहूदी देश बनने के बाद से लगातार इजरायल और फिलिस्तान के बीच तनाव रहा. इससे अगले तीन ही सालों के भीतर फिलिस्तीन के हजारों नागरिक मारे गए, और फिलिस्तीन के लाखों लोग इजरायल द्वारा शरणार्थी बना दिए गए .गाजा में फिलिस्तीन की वास्तविक सरकार हमास के नेतृत्व वाले इजरायल और फिलिस्तीनी फेडायीन समूहों के बीच चल रहा युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ,इजरायल का दावा है की फिलिस्तान के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजरायल पर आक्रमण किया। हमले का जवाब इजरायली जवाबी हमले से दिया गया और इजरायल ने एक दिन बाद औपचारिक रूप से हमास पर युद्ध की घोषणा कर दी। पर इसमें क्या है कुछ नहीं जा सकता | जिनको इजरायल आतंकवादी बता रहा वो वहा की सरकार हो | और वह के लोग इजराइल से तंग आ कर फिलिस्तीन ने इजराइल पर ATTACH कर दिया
QUIZ: इजरायल और फिलिस्तीन में हिंसा होने का कारन क्या है ?
उत्तर : इजरायल और फिलिस्तीन नामक दोनों देशों के मध्य वर्ष 2021 में फिर से हिंसक विवाद तब आरंभ हो गया था, जब इजरायल के सैनिकों ने पूर्वी यरुशलम के 'हराम अल शरीफ' नामक जगह पर स्थित 'अल अक्सा मस्जिद' पर हमला कर दिया था। अल अक्सा मस्जिद मुसलमानों के लिए मक्का और मदीना के बाद विश्व में तीसरा सबसे पवित्र स्थान माना जाता है।
गाजा पट्टी पर विवाद क्यों है?
1947 के बाद जब UN agencies ने फिलिस्तीन को एक यहूदी और एक अरब राज्य में बाँट दिया था तो उसके बाद से फिलिस्तीन और इज़राइल आपस में लड़ने लगे जिसमें एक अहम मुद्दा इज़राइल को यहूदी राज्य के रूप में मान्यता देना है तो दूसरा गाजा पट्टी पर अधिकार को लेकर विवाद है। आपको बता दे की UN एक agency है जोकि गाज़ा को सपोर्ट करती है ?
गाज़ा पट्टी लीडर कौन है ?
अभी Ismail Haniyeh गाज़ा पट्टी के लीडर है |
QUIZ : इजरायल में कितने सबदाये के हैं ?
इसराइल में कुल 4 समुदाय के लोग रहते है | जिसमे Christianity 2.4 MILLIONS ,Islam 1. 9 MILLIONS,Hinduism 1. 2 MILLIONS और Buddhism 0. 5 MILLIONS
हमास कहा है ?
हमास फिलिस्तीन में है |
गाज़ा पट्टी कहा है ?
गाज़ा पट्टी फिलिस्तीन में है | गाज़ा पट्टी छोटा लेकिन घनी आबादी वाला फ़िलिस्तीनी एन्क्लेव है जो कि इज़राइल और मिस्र की सीमा पर है।
अब गाजा पट्टी में कौन रहता है?
गाजा उन 20 लाख लोगों का घर है जो हमास द्वारा शासित हैं और पिछले डेढ़ दशक से इजरायली नाकाबंदी के तहत रह रहे हैं। जबकि हमास एक दुश्मन है |
हमास में कौन से समुदाय के लोग रहते है ?
हमास में फ़िलिस्तीनी सुन्नी मुसलमानों की एक सशस्त्र संस्था है जो फ़िलिस्तीन राष्ट्रीय प्राधिकरण की मुख्य पार्टी है।
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच कितने लोग मारे गए?
आपको बता दें कि पिछले शनिवार के बाद से हमास के द्वारा इजरायली हमले में 1300 से अधिक लोग मारे गए हैं। वहीं, फिलिस्तीन के गाजा और वेस्ट बैंक में 1,900 से अधिक लोगों की जान गई है।
0 टिप्पणियाँ
अगर आपको कोई और सवाल का जवाब पूछना है तो हम आपसे निवेदन करते है हमें कमेंट बॉक्स में पूछे हम आपके सवालो क जवाब देने क लिए बहोत उत्सुक होंगे