एक सींग की ऐसी गाय,जितना दो उतना हीं खाए |खाते – खाते गाना गाए,पेट नहीं उसका भर पाए |

 

एक सींग की ऐसी गाय,जितना  दो उतना हीं खाए |खाते – खाते गाना गाए,पेट नहीं उसका भर पाए |


पढ़ने में, लिखने में,दोनों में हीं आता काम |कलम नहीं, कागज़ नहीं, बताओ क्या है मेरा नाम |
उत्तर – चश्मा

बैठ तार में आती वह,घर के दीप जलाती वह |कई मशीनों का है वह प्राण,
बोलो क्या कहलाती वह |
उत्तर – बिजली

मध्य कटे तो सास बन जाऊँ,अंत कटे तो सार समझाऊँ |मैं हूँ पक्षी, रंग सफेद,बताओ मेरे नाम का भेद |
उत्तर – सारस

एक हाथ है लकड़ी की डंडी,बने हुए हैं इसमें आठ घर |ज्यों-ज्यों हवा जाए उस भवन में,त्यों-त्यों निकले हैं मीठे स्वर |
उत्तर – बाँसुरी

उड़ नहीं सकती मैं वायु में,चल नहीं पाती सड़कों पर |लेकिन लाखों पर्यटकों को,पहुँचाती हूँ इधर-उधर |
उत्तर – रेल

बिन जिसके हो चक्का जाम |पानी जैसी चीज है वह,झट से बताओ उसका नाम |
उत्तर – पेट्रोल

जंगल मेरी जन्मभूमि है,महफिल मेरा धाम |सबके होंठ लग कर देती,सरगम का पैगाम |
उत्तर – बाँसुरी

एक सींग की ऐसी गाय,जितना  दो उतना हीं खाए |खाते – खाते गाना गाए,पेट नहीं उसका भर पाए |
उत्तर – आटा चक्की

आदि कटे तो गीत सुनाऊँ,मध्य कटे तो संत बन जाऊँ |अंत कटे साथ बन जाता,संपूर्ण सबके मन भाता |
उत्तर – संगीत

पूरे विश्व में एक यहीं,सबसे बड़ा महाद्वीप |भारत-पाक रूस और इसमें हीं है चीन |
उत्तर – एशिया

हाल – चाल यदि पूछो उससे,नहीं करेगा सीधे बात |सादा लगता है,पर पेट में रखता दांत |
उत्तर – अनार

ऐसा एक अजब खजाना,जिसका मालिक बड़ा श्याना |दोनों हाथों से लुटाता,
फिर भी दौलत बढ़ता हीं जाता |
उत्तर – ज्ञान

मुझको उल्टा करके देखो,लगता हूँ मैं नौजवान |कोई पृथक नहीं रहता,बूढ़ा बच्चा या जवान |
उत्तर – वायु

सिर काट दो, मन दिखता हूँ,पैर काट दो, आदर बना दूँ |पेट काट दो, कुछ न बताता,प्रेम से अपना शीश नवाता |
उत्तर – नमन

लाल – लाल आँखें,लंबे – लंबे कान |रुई का फुहासा,बोलो क्या है उसका नाम ?
उत्तर – खरगोश

तीन अक्षर का शहर हूँ,विश्व में प्रसिद्ध हूँ |अंत कटे तो आग बन जाऊँ,मध्य कटे तो आरा कहलाऊँ |
उत्तर – आगरा


चलिए फिर हम MCQ सुरु करते है और समझते है की आखिर बात असल में क्या थी उससे  पहले अगर आप भी INDIA से हैं तो जय हिन्द COMMENT में लिखदें और अपना सुझाओ दें |


फिलिस्तीन और इजरायल में युद्ध क्यों है?
साल 1948 में यहूदी देश बनने के बाद से लगातार इजरायल और फिलिस्तान के बीच तनाव रहा. इससे अगले तीन ही सालों के भीतर फिलिस्तीन के हजारों नागरिक मारे गए, और फिलिस्तीन के लाखों लोग इजरायल द्वारा शरणार्थी बना दिए गए .गाजा में फिलिस्तीन की वास्तविक सरकार हमास के नेतृत्व वाले इजरायल और फिलिस्तीनी फेडायीन समूहों के बीच चल रहा युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ,इजरायल का दावा है की फिलिस्तान के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजरायल पर आक्रमण किया। हमले का जवाब इजरायली जवाबी हमले से दिया गया और इजरायल ने एक दिन बाद औपचारिक रूप से हमास पर युद्ध की घोषणा कर दी। पर इसमें क्या है कुछ नहीं जा सकता | जिनको इजरायल आतंकवादी बता रहा वो वहा की सरकार हो | और वह के लोग इजराइल से तंग आ कर फिलिस्तीन ने इजराइल   पर ATTACH कर दिया 


QUIZ: इजरायल और फिलिस्तीन में हिंसा होने का कारन क्या है ?

उत्तर : इजरायल और फिलिस्तीन नामक दोनों देशों के मध्य वर्ष 2021 में फिर से हिंसक विवाद तब आरंभ हो गया था, जब इजरायल के सैनिकों ने पूर्वी यरुशलम के 'हराम अल शरीफ' नामक जगह पर स्थित 'अल अक्सा मस्जिद' पर हमला कर दिया था। अल अक्सा मस्जिद मुसलमानों के लिए मक्का और मदीना के बाद विश्व में तीसरा सबसे पवित्र स्थान माना जाता है।


गाजा पट्टी पर विवाद क्यों है?
1947 के बाद जब UN agencies ने फिलिस्तीन को एक यहूदी और एक अरब राज्य में बाँट दिया था तो उसके बाद से फिलिस्तीन और इज़राइल आपस में लड़ने लगे जिसमें एक अहम मुद्दा इज़राइल को यहूदी राज्य के रूप में मान्यता देना है तो दूसरा गाजा पट्टी पर अधिकार को लेकर विवाद है। आपको बता दे की UN एक agency है जोकि गाज़ा को सपोर्ट करती है ?


गाज़ा पट्टी लीडर कौन है ?
अभी Ismail Haniyeh गाज़ा पट्टी के लीडर है |


QUIZ : इजरायल में कितने सबदाये के हैं ?
इसराइल में कुल 4 समुदाय के लोग रहते है | जिसमे Christianity 2.4 MILLIONS ,Islam 1. 9 MILLIONS,Hinduism 1. 2 MILLIONS और Buddhism 0. 5 MILLIONS


हमास कहा है ?
हमास फिलिस्तीन में है |


गाज़ा पट्टी कहा है ?
गाज़ा पट्टी फिलिस्तीन में है | गाज़ा पट्टी छोटा लेकिन घनी आबादी वाला फ़िलिस्तीनी एन्क्लेव है जो कि इज़राइल और मिस्र की सीमा पर है।


अब गाजा पट्टी में कौन रहता है?
गाजा उन 20 लाख लोगों का घर है जो हमास द्वारा शासित हैं और पिछले डेढ़ दशक से इजरायली नाकाबंदी के तहत रह रहे हैं। जबकि हमास एक दुश्मन है | 


हमास में कौन से समुदाय के लोग रहते है ?
हमास में फ़िलिस्तीनी सुन्नी मुसलमानों की एक सशस्त्र संस्था है जो फ़िलिस्तीन राष्ट्रीय प्राधिकरण की मुख्य पार्टी है।


इजरायल और फिलिस्तीन के बीच कितने लोग मारे गए?
आपको बता दें कि पिछले शनिवार के बाद से हमास के द्वारा इजरायली हमले में 1300 से अधिक लोग मारे गए हैं। वहीं, फिलिस्तीन के गाजा और वेस्ट बैंक में 1,900 से अधिक लोगों की जान गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ