मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
Hindi Paheliyan |
पहेली (Paheli) एक खेल है , जैसे कि एक खिलौना है, जो किसी भी व्यक्ति का ज्ञान का परीक्षण करती है | किसी भी पहेली का जवाब देने वाले को बहोत ही सोचना पड़ता है | जैसा की हमने देखा पहेली एक खेल है जिसमे जो जितना खेले उतना सीखता है और इतनाही नहीं कुछ कुछ पहेलियाँ लोगो को दीवाना बना देती है उसका जवाब ढूँढ़नेमे | हमारे भारत देश में पहेली से ही यह खेल बहोत केला जाता है | पहले हमारे लोग एक दूसरे को पहेलियों में उलझा लिया करते थे जिससे उन्हें एक दूसरे के साथ वक्त मिलता था बात करने का | अब इन्ही पहेलियों को हम GOOGLE के माध्यम से ढूंढते है और MIND पावर बढ़ाने में इसका उपयोग करते हैं | आइये हम आज 10 पहेलियाँ सीखते है उनके जवाब के साथ | और हाँ WHATSAPP STATUS लगाएं और अपने दोस्तों को भी सिखाएँ |
मजेदार पहेलियाँ With Answers in Hindi
पहेली 1- ऐसी कौन सी काम है जिसमें आदमी कुछ मिनटों में ही हार मान लेता है लेकिन औरत कभी भी नहीं हार मानती है?
शॉपिंग
पहेली 2- कोई व्यक्ति एक नाव में लोगो के साथ है, लेकिन उसमें एक भी सिंगल व्यक्ति नहीं है, यह कैसे संभव है?
क्योंकि उस नाव पर सभी लोग शादीशुदा हैं।
पहेली 3- ऐसी क्या समान है जिसे जितना खींचे गए वह खुद भी छोटी होती जाती है ?
सिगरेट
पहेली 4- .ऐसी कौन सा चीज है जिसे हम खाते है लेकिन हम उसे देख नहीं – सकते।
कसम
पहेली 5- एक ही शब्द आएगा : के बिना जीवन नहीं -जैसा तीनों लोको में कोई नहीं –जैसा कोई दानी नहीं का प्यार पूजा से कम नहीं |
माता-पिता के बिना जीवन नहीं माता-पिता जैसा तीनो लोको में कोई नहीं माता-पिता जैसा कोई दानी नहीं माता-पिता का प्यार पूजा से काम नहीं
पहेली 6- बताइए किस व्यक्ति का जन्मदिन हर साल नहीं आता है?
जो व्यक्ति 29 फरवरी को जन्म लिया होगा, उनका प्रति वर्ष जन्मदिन नही आता है क्यूंकि लिप वर्ष हर चार साल के बाद आता है।
पहेली 7- ऐसी कौन सी वस्तु है जो गर्मी हो या सर्दी हमेशा ठंडी ही रहती है ?
बर्फ
पहेली 8- ऐसा कौन सा पति है जो जंगल में भी रहता है और शहर में भी रहता है?
वनस्पति, पेड़ पौधे जो की जंगल में होते ही है परंतु शहरों में भी संरक्षित किया जाता है ताकि पर्यावरण को संतुलित किया जा सके।
पहेली 9- ऐसी कौन सी चीज है जिसकी गर्दन होती है लेकिन सिर नहीं?
बोतल
पहेली 10- मैं काली मेरे बच्चे गोरे, मुझे छोड़ मेरे बच्चे को खाले, बताओ क्या?
सिंघाड़ा, यह उपर से काला होता है परन्तु अंदर से दूध जैसे सफेद
0 टिप्पणियाँ
अगर आपको कोई और सवाल का जवाब पूछना है तो हम आपसे निवेदन करते है हमें कमेंट बॉक्स में पूछे हम आपके सवालो क जवाब देने क लिए बहोत उत्सुक होंगे