मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
Hindi Paheliyan |
पहेली (Paheli) एक खेल है , जैसे कि एक खिलौना है, जो किसी भी व्यक्ति का ज्ञान का परीक्षण करती है | किसी भी पहेली का जवाब देने वाले को बहोत ही सोचना पड़ता है | जैसा की हमने देखा पहेली एक खेल है जिसमे जो जितना खेले उतना सीखता है और इतनाही नहीं कुछ कुछ पहेलियाँ लोगो को दीवाना बना देती है उसका जवाब ढूँढ़नेमे | हमारे भारत देश में पहेली से ही यह खेल बहोत केला जाता है | पहले हमारे लोग एक दूसरे को पहेलियों में उलझा लिया करते थे जिससे उन्हें एक दूसरे के साथ वक्त मिलता था बात करने का | अब इन्ही पहेलियों को हम GOOGLE के माध्यम से ढूंढते है और MIND पावर बढ़ाने में इसका उपयोग करते हैं | आइये हम आज 10 पहेलियाँ सीखते है उनके जवाब के साथ | और हाँ WHATSAPP STATUS लगाएं और अपने दोस्तों को भी सिखाएँ |
मजेदार पहेलियाँ With Answers in Hindi
पहेली No.1 - जेल को हवालात क्यो कहा जाता है ?
क्योंकि जेल में हवा और लात दोनों साथ मिलते है
पहेली No.2 - कौन सा परिदा उड़ नहीं सकता ?
मरा हुआ परिंदा
पहेली No.3 -‘बसंत ने मुझे मुक्का मारा इसे अंग्रेजी में क्या कहेंगे?
बसंत पंचमी
पहेली No.4 -अमिताभ और प्राण बस स्टाप पर खड़े है बस आयी प्राण बस में चढ़े, पर अमिताभ नहीं चढ़े क्यों?
क्योंकि बस में लिखा था, “रघुकुल रीती सदा चली आयी, प्राण जाई पर बचन न जाई” ।
पहेली No.5 -गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है तो बताओ ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है?
दुकानदार
पहेली No.6 - ऐसी कौन सी चीज है, जो पानी पीते ही मर जाती है।
प्यास
पहेली No.7 -एक ट्रक ड्राइवर ट्रैफिक पुलिस के सामने से रॉन्ग वे में जा रहा था। फिर भी ट्रैफिक पुलिस ने उस रोका या पकड़ा नहीं, बताइये क्यों?
क्योंकि वो ट्रक ड्राइवर ट्रक में नहीं बल्की पैदल चल रहा था
पहेली No.8 -ऐसी क्या है जो ऊपर नीचे होते है मगर हिलता नहीं?
तापमान (temperature)
पहेली No.9 -आपके दाहिने और रेड हाउस है, बाई और ग्रीन हाउस है और ठीक सामने ब्लू हाउस है तो आप मुझे बताइए व्हाइट हाउस कहा पर है ?व्हाइट हाउस अमेरिका के वाशिंगटन डीसी शहर में है।
0 टिप्पणियाँ
अगर आपको कोई और सवाल का जवाब पूछना है तो हम आपसे निवेदन करते है हमें कमेंट बॉक्स में पूछे हम आपके सवालो क जवाब देने क लिए बहोत उत्सुक होंगे